सिनेमा

बैजा बैजा करवाती है ‘चम्म’

 

निर्देशक – राजीव कुमार
स्टार कास्ट – बलजिन्दर, मेहरीन कालेका , हरदीप गिल, सुरेन्द्र , जिम्मी गिद्देरबाहा

श्री गंगानगर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 19 से 23 जनवरी 2019 की शुरुआत हुई थी एक पंजाबी फिल्म ‘चम्म’ से जो नॉन कम्पीटीशन कैटगरी में दिखाई गई थी। यह फ़िल्म फेस्टिवल के नाम पर न केवल श्री गंगानगर के नोजगे पब्लिक स्कूल बल्कि पंजाबी सिनेमा, पंजाब और श्री गंगानगर की भी बैजा-बैजा यानी कि वाहवाही करवा गई थी। (बैजा-बैजा पंजाबी शब्द है जिसका हिंदी अर्थ है – वाहवाही)

फिल्म किसानों और दलितों के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक राजीव कुमार इससे पहले अपनी फिल्म ‘नबार’ के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरूस्कार से सम्मानित भी हो चुके हैं। फिल्म की शुरुआत से पहले हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि ‘चम्म’ फिल्म को करीब तीन सौ से भी ज्यादा बार दिखाया जा चुका है। ख़ास करके उन इलाकों में जा जाकर फिल्म दिखाई गई है जहाँ के लोग अपने जीवन में कभी सिनेमाघरों का रुख नहीं कर पाते।

जब दो जून की रोटी लोगों को नसीब न हो तो वे फिल्म कैसे देखेंगे। वो भी ऐसी फिल्म जिसमें उनकी ही कहानी हो। इस फिल्म को करीब एक लाख से अधिक ऐसे लोगों के बीच जाकर दिखाया जा चुका है जिससे उन्हें अपने अधिकारों और अन्य जरूरी मुद्दों पर जागरूक होने का हौसला मिला है। वैसे पंजाबी सिनेमा की बात की जाए तो यहाँ अधिक हनी सिंह या ऐसे ही अन्य गायकों और अभिनेताओं की ही बैजा बैजा होती रही है। वह भी उनकी कमाई के आंकड़ों के मामले में। 

पंजाब में समानांतर सिनेमा का बीड़ा उठाने वाले चंद लोगों में शामिल है फिल्म ‘चम्म’ के निर्देशक राजीव कुमार। पंजाबी सिनेमा के नाम पर युवाओं को बर्बाद कर देने वाले निर्माताओं और निर्देशकों के लिए राजीव और उनकी फिल्म ‘चम्म’ एक करारा तमाचा है। भगवंत रसूलपुरी, डॉ. सुखप्रीत की लिखी इस फ़िल्म की कहानी की शुरुआत क्रांतिकारी संत गुरु रविदास की कविता ‘बेगमपुरा सहर को नाउं’ के बोल से होती है। और वहीं से ही यह दर्शकों के दिलों दिमाग पर काबिज होने लगती है। यहीं पर निर्देशक तालियों के हकदार हो जाते हैं।

सिने प्रेमियों के दिल में भी यह फिल्म शैदाई तवज्जो पाती है। फिल्म में राहू, केतु और उनकी कहानी के अलावा देवासुर संग्राम की कहानी कहना फिल्म को पौराणिक तथ्यों और मिथकों से जोड़ता है। इंसान क्या है? जातियां क्या है? ऐसे तमाम प्रश्नों पर करारा प्रहार करती हुई फिल्म चम्म वैश्वीकरण और ग्लोब्लाईजेशन के मुद्दे को भी हल्के से छू कर निकल जाती है।

मालवा प्रांत में फिल्माई गई फिल्म की मोटा-मोटी कहानी यह है कि – पंजाब के एक गाँव में मरे हुए जानवर उठाने का काम करने वाला आदमी है। जो उनकी खाल बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है और घोर दरिद्रता में जी रहा है। अपनी बदहाली से तंग एक बार जब वह वोट देने से इनकार कर देता है तो उसे सरपंच के हथकंडों और प्रपंचों का सामना करना पड़ता है। उस आदमी को यह लगता है कि वह हमेशा इन अमीरों और नेताओं के झूठे वादों से ठगा गया है। तभी गाँव में पशुओं की लेडी डाक्टर का आना होता है और वह उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर जाती है। उन अत्याचारों के अलावा ड्रग्स के कारण हर दिन मर रहे दो-चार लोगों, युवाओं के लिए भी वह गाँव की महिलाओं को भी जागरूक कर जाती है।


यह भी पढ़ें – सिनेमाई खज़ाना छुपाए बैठी ‘मीचक समारोह


फिल्म के बेहतरीन होने के बाद भी यदि फिल्म में जमीन के किस्से को थोड़ा और खींचा जाता तो यह फिल्म कुछ और पहलुओं को भी उभार पाने में सक्षम हो पाती। फिल्म का लबोलुआब है कि फिल्म आपकी आँखों में भरपूर आंसुओं के अलावा कई प्रश्न भी छोड़ जाती है । फिल्म के कसे हुए निर्देशन के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट के अभिनय तथा दीपक गर्ग की कसी हुई एडिटिंग की भी दाद देनी बनती है। हाल फिलहाल में सिनेमा और उससे जुड़े लोग जो कचरा फ़िल्में भी गुड़ की डली समझकर चबा जाते हैं उनके लिए भी यह फिल्म संदेश और एक सीख दे जाती है।

अभिनय के मामले में मेहेरीन, हरदीप गिल, सुरेन्द्र , बलजिंदर, जिम्मी गिद्देरबाहा (जिम्मी दंगल और मुबारकां जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे हैं) सभी उम्दा रहे हैं। फिल्म के मुख्य किरदार सुरेन्द्र विशेष बधाई के पात्र हैं। फिल्म के निर्माता तेजिंदर पाल का फिल्म के निर्माता बनने का फैसला भी बिल्कुल दुरस्त नजर आता है। निर्देशक राजीव की यह फिल्म ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में भी दिखाई जा चुकी है। अब तक 7 फ़िल्में बना चुके राजीव नॉन कमर्शियल फिल्मों का जाना पहचाना नाम है । 2017 में बनी यह फिल्म आने वाले कई सालों तक प्रसांगिक रहेगी। फिल्म कई मायनों में रियलिस्टिक सिनेमा का आभास कराती है। फिर इसकी स्टार कास्ट हो या सेट और लोकेशन। इस सबके अलावा फिल्म में गुरुनानक की वाणी के रूप में गीत कर्ण प्रिय लगता है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर, सिनेमेटोग्राफी, म्यूजिक सभी बाकमाल रहे।

अपनी रेटिंग – 4 स्टार

.

कमेंट बॉक्स में इस लेख पर आप राय अवश्य दें। आप हमारे महत्वपूर्ण पाठक हैं। आप की राय हमारे लिए मायने रखती है। आप शेयर करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा।
Show More

तेजस पूनियां

लेखक स्वतन्त्र आलोचक एवं फिल्म समीक्षक हैं। सम्पर्क +919166373652 tejaspoonia@gmail.com
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x