सिनेमास्तम्भ

कारवां- खुद को खुद से पाने की यात्रा का सफल अंज़ाम

‘वक्त तो रेत है फिसलता ही जायेगा, जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा, मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां, थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के न आयेगा।’ शुक्रवार की रिलीज़ ‘कारवां’। आकर्ष खुराना की फिल्म। निर्देशन के साथ स्क्रीनप्ले में हाथ आजमाया। शौकत (इरफान खान) और अविनाश (दलकीर सलमान) की बांडिंग। साथ मिलता है तान्या (मिथिला) का। दरअसल, पिता की मौत के बाद अविनाश को खुद को समझने का मौका मिलता है। पिता के शव की जगह एक महिला का शव उसके पास पहुंच जाता है। उसी को सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए अविनाश दोस्त शौकत के साथ बेंगलुरू से कोच्चि की यात्रा शुरू करता है।

फिल्म का प्लॉट इसी के इर्द-गिर्द बुना गया है। ‘कारवां’ की कहानी इसी थीम पर बेस्ड है। थीम के हिसाब से पंच लाइन मिलती है ‘हर सफर उस तरह खत्म नहीं होता, जिस तरह आपने सोचा है।’ पिता के शव को लाने के लिए निकला अविनाश सफर के दौरान अपने अस्तित्व के बेहद, बेहत करीब पहुंचते जाता है। अविनाश के पास तान्या (मिथिला) की नानी का शव है। वो भी सफर में जुड़ जाती है। समझिए तीन लोग एक मंज़िल की ओर बढ़ते जाते हैं। और, आखिर में मंज़िल को नहीं खुद को पा लेते हैं। यही तो जीवन का असली मर्म है। खुद को खुद से पा लेना। लोग कितनी कोशिशें करते हैं, लेकिन सफलता किसी-किसी को मिलती है।

अगर फिल्म के ट्रीटमेंट की बात करें तो आकर्ष की मेहनत झलकती है। वहीं स्क्रीन पर इरफान और दलकीर की सधी हुई एक्टिंग छाप जरूर छोड़ती है। फिल्म में कॉमेडी भी दिखाने की कोशिश की गई है। जबकि अस्पताल में महिलाओं को शायरी सुनाते इरफान जंच पड़े हैं। दलकीर सलमान खुद कहते हैं ‘शौकत का किरदार इरफान के अलावा कोई नहीं निभा सकता।‘ दलकीर साउथ के सुपरस्टार हैं। ‘कारवां’ फिल्म में वो सबकुछ है, जो भीतर से खाली इंसान की खुराक बन सकता है। अगर आप भी खुद को समझने के सवाल से लगातार उलझ रहे हैं तो इस फिल्म को देखिए। शायद रील लाइफ के सहारे आप रियल लाइफ को करीब से जान जाएंगे।

(समाप्त)

अभिषेक मिश्रा
(लेखक टीवी पत्रकार हैं)
9334444050

 

कमेंट बॉक्स में इस लेख पर आप राय अवश्य दें। आप हमारे महत्वपूर्ण पाठक हैं। आप की राय हमारे लिए मायने रखती है। आप शेयर करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा।

लोक चेतना का राष्ट्रीय मासिक सम्पादक- किशन कालजयी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments


डोनेट करें

जब समाज चौतरफा संकट से घिरा है, अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं, मीडिया चैनलों की या तो बोलती बन्द है या वे सत्ता के स्वर से अपना सुर मिला रहे हैं। केन्द्रीय परिदृश्य से जनपक्षीय और ईमानदार पत्रकारिता लगभग अनुपस्थित है; ऐसे समय में ‘सबलोग’ देश के जागरूक पाठकों के लिए वैचारिक और बौद्धिक विकल्प के तौर पर मौजूद है।
sablog.in



विज्ञापन

sablog.in






0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x