नई दिल्ली
लांचिंग के चंद घंटों में ही म्यूजिक एल्बम “तन्हा हूं मैं “को यू ट्यूब पर चार मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। एल्बम में कृष्णा मित्तल द्वारा गाए गए गाने की जमकर तारीफ हो रही है।
इस एलबम में भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी, अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अभिनय किया है। गुरुवार को भाजपा के दिग्गजों की मौजूदगी में दिल्ली के एक होटल में यह म्यूजिक एल्बम लांच हुआ था।
जमकर चला कृष्णा मित्तल की आवाज का जादू
कृष्णा मित्तल ने टी सीरीज के बड़े प्लेटफार्म पर अपने पहले ही गाने में शानदार आवाज में गाना गाकर धूम मचा दी है। कृष्णा ने यू ट्यूब प्लेटफार्म पर मिल रहे दर्शकों के प्यार पर खुशी जताई। कृष्णा ने कहा कि उन्हें अपने पिता विष्णु मित्तल जी से हमेशा प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला और मनोज तिवारी जी ने पूरी तरह से उन्हें सपोर्ट किया और हर कदम पर गाइड किया। उन्होंने अपने गाने के लिए दिन रात मेहनत भी की है। इसका परिणाम सामने है।
Related articles
डोनेट करें
जब समाज चौतरफा संकट से घिरा है, अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं, मीडिया चैनलों की या तो बोलती बन्द है या वे सत्ता के स्वर से अपना सुर मिला रहे हैं। केन्द्रीय परिदृश्य से जनपक्षीय और ईमानदार पत्रकारिता लगभग अनुपस्थित है; ऐसे समय में ‘सबलोग’ देश के जागरूक पाठकों के लिए वैचारिक और बौद्धिक विकल्प के तौर पर मौजूद है।
विज्ञापन
