हौले-हौले चढ़ती ‘डेट ऑफ डेथ’
‘डेट ऑफ डेथ’ यानी मौत का मुकम्मल दिन। मौत वैसे भी जीवन का शाश्वत सत्य है। कब, कहाँ, कैसे, कौन, किस तरह उठेगा नहीं कहा जा सकता। कुछ इसी तरह की कहानी को ‘डेट ऑफ डेथ’ नाम की इस छोटी किंतु प्यारी सी दो एपिसोड की सीरीज देखकर आप समझ सकते हैं।
11 जुलाई मौत का निश्चित दिन। एक हीरो जो खूब अमीर बना है अपनी मेहनत से लिहाजा थोड़ी बड़ी उम्र में उसने गरीब लड़की से शादी की। उस हीरो को मालूम है कि 11 जुलाई को उसकी हीरोइन यानी पत्नी मरने वाली है। जबकि एक औरत लाइफ के साथ वो 2 करोड़ का लाइफ इंश्योरेंस भी करवाता है।
लेकिन अब दिक्कत ये आन पड़ी की हिरोइन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ कि आप देखकर अचकचा जाते हैं। कहानी यूं तो शुरुआत से दिलचस्प लगती है लेकिन अंत होते-होते जब यह हौले-हौले आपके दिमाग में चढ़ने लगती है तो रोचक हो जाती है। सस्पेंस के साथ थ्रिल का जो मजा यह आपको देती है वह इस सीरीज के निर्देशक द्वारा हालिया रिलीज की गई वेब सीरीज ‘रानी अवंती बाई’ की कमियों को भी माफ करने पर मजबूर करती है। ऐसी छोटी सीरीज को एक शॉर्ट फिल्म के रूप में पेश करके इसके निर्माता, निर्देशक किसी बड़े ओटीटी पर भी इसे डालने का प्रयास अवश्य कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – खूब लड़ी मर्दानी ‘रानी अवंती बाई लोधी’ थी
इस सीरीज के निर्देशक भी महेंद्र सिंह लोधी हैं जिन्होंने अपना ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डी जी सिनेमाज़’ बना रखा है। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स होने के नाते जिन मुश्किलों का सामना वे या उन जैसे दूसरे डायरेक्टर्स सामना कर रहे हैं उनके लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है कि वे या तो अपने ओटीटी बनाएं या अपने जैसे दूसरे डायरेक्टर्स के साथ मिलकर एक बड़ा ओटीटी अब लॉन्च कर ही दें।
‘डेट ऑफ डेथ’ में भी स्थानीय कलाकार ही हैं और मात्र पांच दिन में यह सीरीज बढ़िया बनकर आई है। फिलिप के किरदार में ‘वर्धन कामत’, रोज़ के किरदार में सुखजीवन कौर अपना स्वाभाविक अभिनय करते हैं और ऐसा करते हुए लगता ही नहीं कि वे अभिनय कर रहे हैं। ‘गोपाल पंड्या’ का लिखा लिरिक्स ‘महेश मोयल’ की आवाज में सीरीज के मुताबिक अच्छा लगता है। एडिटिंग कसी हुई और सिनेमैटोग्राफी , कलरिंग, बैकग्राउंड स्कोर आदि डिपार्टमेंट ने भी ठीक काम किया है।
‘डी जी सिनमाज़‘ के इस ओटीटी पर आप मात्र 120 रुपए के सब्क्रिप्शन के साथ 6 महीने और 299 रुपए के साथ एक साल का सब्क्रिप्शन लेकर ‘रानी अवंती बाई’ , ‘डेट ऑफ डेथ’ के अलावा अन्य कई वीडियोज, फ़िल्म, सीरीज आदि इस पर देख सकेंगे।
अपनी रेटिंग – 3.5 स्टार
.