देशबिहारराजनीतिसिनेमा

चुनाव के मैदान में नहीं चला इन भोजपुरी स्टार्स का जलवा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने जीत हासिल कर एक बार फिर सत्ता में वापसी कर ली है। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की है।

बिहार में इस बार बीजेपी 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं उसकी सहयोगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने 85 सीट जीती हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी को 19 सीट मिली हैं। ऐसे में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए राज्य में सरकार बनाने जा रही है। वहीं महागठबंधन को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

बिहार चुनाव के मैदान में उतरे भोजपुरी स्टार 

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नेताओं के अलावा कुछ भोजपुरी स्टार भी चुनाव के मैदान में उतरे। बिहार के चुनावी नतीजों में लोगों की नजर सियासी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे इन भोजपुरी स्टार्स पर भी टिकी थी।

लेकिन भोजपुरी सिनेमा में अपना जादू चलाने वाले इन कलाकारो में से किसी के सर जीत का ताज सजा तो किसी को हार का सामना करना पड़ा। तो चलिए जानते है चुनाव के मैदान में उतरे भोजपुरी स्टार्स को जीत मिली या हार…?

खेसारी लाल यादव
बिहार की छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव को बीजेपी की छोटी कुमारी ने बड़े अंतर से हराया है।

भोजपुरी सिनेमा के स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न यादव है। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में की है। इसके अलावा उनके गाने भी काफी मशहूर होते है।

भोजपुरी इलाके वाले छपरा में तो उनकी लोकप्रियता चरम पर है। लेकिन अपनी आवाज और अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले खेसारी चुनावी मैदान में कुछ खास जादू नहीं चला पाए। बिहार की छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को उतारा था। इस सीट पर पहले खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी, लेकिन आरजेडी ने आखिरी समय में खेसारी लाल यादव को टिकट देकर मैदान में उतार दिया। लेकिन अब बीजेपी की छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को हराकर इस सीट पर 7,600 वोटों से जीत हासिल कर ली है।

वहीं हार के बाद खेसारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी…जय बिहार!’ उन्होनें लिखा- क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही…।

 मैथिली ठाकुर

खेसारी लाल के अलावा अपनी लोक गीतों को लेकर मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर भी इस बार चुनावी मैदान में उतरी थीं। बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने बिहार की अलीनगर सीट पर चुनाव लड़ा। बीते 14 नवंबर को चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किए। जिसके बाद इस सीट पर मैथिली ने शानदार जीत हासिल कर ली है।

लोक गायिका मैथिली ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मनोज मिश्रा को 11,730 वोटों से शिकस्त दी है। जीत के बाद मैथिली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि  मैथिली अपनी मां और करीबियों के साथ हैं। उन्होंने फूलों की माला पहनी है। इस बीच उनकी मां के खुशी के आंसू निकल पड़ते हैं। जिसके बाद मैथिली उन्हें गले लगाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

रितेश पांडे

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार रितेश रंजन पांडे भी मैदान में थे। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रितेश रंजन पांडे रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल का करगहर विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ रहे थे। वहीं जेडीयू ने बशिष्ठ सिंह को चुनाव मैदान में उतारा। यहां बहुजन समाज पार्टी ने उदय प्रताप सिंह को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने संतोष मिश्रा और सीपीआई(एमएल) के महेंद्र गुप्ता चुनाव में उतरे।इस सीट पर जेडीयू के बशिष्ठ सिंह ने जीत हासिल की है और रितेश पांडे को हार का सामना करना पड़ा है। सासाराम में जन्मे रितेश पांडे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 25 लाख और यूट्यूब पर 4.5 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। लोग उनके गानों को काफी पसंद करते है। रितेश पांडे ने इसी साल जुलाई में जन सुराज पार्टी जॉइन की थी।


ज्योति सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी। बिहार विधानसभा चुनाव में कराकाट सीट से चुनाव मैदान में उतरकर ज्योति सिंह ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था। हालांकि नतीजों में उन्हें सफलता नहीं मिली और वह तीसरे स्थान पर रहीं।

वहीं भाकपा-माले के उम्मीदवार अरुण सिंह ने लगभग तीन हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं हार के कुछ ही घंटों बाद ज्योति सिंह ने लंबा भावनात्मक पोस्ट साझा किया है।ज्योति सिहं ने इस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा काराकाट की मेरी प्यारी जनता, मैं ज्योति सिंह, आप सभी के सामने दिल से एक ही बात कहूँगी— धन्यवाद।


इस चुनाव में आपने मुझे जो 26,469 वोटों का अपार समर्थन दिया, वह मेरे लिए सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि मेरे संघर्ष, मेरे सफर और मेरे संकल्प की सबसे बड़ी ताकत है। मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी थी, बिना बड़े संसाधनों के, लेकिन आपके प्यार, विश्वास और आशीर्वाद ने मुझे वह सम्मान दिया।

जो किसी भी पद से बड़ा है। आपके बीच रहते हुए मैंने महसूस किया है कि काराकाट बदलाव चाहता है, स्वच्छ राजनीति चाहता है,और जनता की आवाज़ को केंद्र में रखना चाहता है। आपने जो समर्थन दिया, वह मेरे लिए जीवन भर की पूँजी है। मैं हार नहीं मानती—और न ही काराकाट के लिए मेरे सपने रुकने वाले हैं। आज परिणाम चाहे जो हो, पर मेरी लड़ाई, मेरा कार्य और मेरा समर्पण अब पहले से कई गुना अधिक मजबूत है। मैं आपकी बेटी, आपकी बहन, आपकी प्रतिनिधि बनकर आने वाले समय में भी आपके सुख-दुख में साथ खड़ी रहूँगी। आप सबने जो प्यार दिया उसे मैं हमेशा अपने दिल में सहेजकर रखूँगी।

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x