चुनावबिहारराजनीति

बिहार में मतगणना से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। कल यानि 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही सियासत गर्मा गई है। राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही पोस्टर वार शुरू हो गया है। एक तरफ ‘अलविदा चाचा’ और दूसरी ओर ‘टाईगर अभी जिंदा है’ जैसे पोस्टर लगाए जा रहे है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रहा है।

पोस्टर में लिखा- ‘अलविदा चाचा’

बिहार में कल 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक पोस्टर ने हलचल मचा दी है। ये पोस्टर सोशल मीडिया और लोकल इलाकों में तेजी से वायरल हो रहा है।

पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर ये पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर में एक तरफ बीजेपी नेता अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्टून स्वरूप आलोचना की गई है, जिसे पार्टी ने ‘अलविदा चाचा’ नाम दिया है। वहीं पोस्टर में दूसरी तरफ महागठबंधन के नेताओं अखिलेश यादव, लालू यादव और तेजस्वी यादव की बड़ी फोटो है।

पोस्टर में लिखा गया है कि “जनता जब हंगार भरे तो महलों की नींव उखड़ती है” और “सांसे के बल पर ताज हवा में उड़ती है। जनमत की रोके राह ‘शाह’ में तांव कहां। वह जिधर चाहती है काल उधर ही मुड़ता है। सिंघासन खाली करो,की तेजस्वी सरकार आती है।“

यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा धर्मवीर यादव की तरफ से लगाया गया है। उनका मानना है कि जनता अब भाजपा की सरकार से निराश हो चुकी है और बदलाव की ओर बढ़ रही है। उन्होंने साफ कहा है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन अवश्य होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

पटना में लगे “टाइगर जिंदा है” के पोस्टर

इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी ‘टाइगर अभी जिंदा है’ जैसे पोस्टर लगाए गए। पटना में जनता दल(यूनाइटेड) कार्यालय के बाहर बिहार के पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा द्वारा समर्पित एक पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है। जिसमें लिखा है टाइगर अभी जिंदा है। इस पोस्टर में उन्हें समाज के हाशिये पर रहने वालों सहित सभी समुदायों का “रक्षक” बताया गया है। पोस्टर में लिखा है दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक टाईगर अभी जिंदा है।

कल आएगा विधानसभा चुनाव परिणाम 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में वोटिंग हुई। 11 नवंबर को मतदान समाप्त हुआ और फिर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है। पोल्स में एनडीए को महागठबंधन से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन असल तस्वीर 14 नवंबर यानि कल ही साफ हो पाएगी। कल यानि शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद ही पता चल पाएगा की बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी या फिर महागठबंधन को सत्ता में आने का मौका मिलेगा।

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x