दिल्लीदेशपर्यावरण

‘रेड जोन’ में राजधानी दिल्ली, प्रदूषण से बिगड़े हालात

Delhi Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। प्रदूषण की वजह से ‘जहरीली हवा’ में सांस लेना अब मुश्किल हो गया है। हालात यूं है कि दिल्ली ‘रेड जोन’ में होने के साथ- साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

दिल्ली ही नहीं बल्कि उसके आस- पास के शहर भी अब देश के टॉप प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए है।  देश के सभी शहरों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सबसे खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि एनसीआर के शहर दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा चौथे पर हरियाणा का रोहतक और पांचवे पर बहादुरगढ़ है। दिल्ली NCR में प्रदूषण से अब इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन 

दिल्ली में लगभग एक महीने से प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। बढ़ते प्रदूषण के कारण कई जगह पर एक्यूआई रेड जोन में पहुंच गया। ऐसे हालात में लोग सड़को पर उतर गए है। लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 9 नवंबर को कई लोगों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन गंभीर और खतरनाक लेवल पर पहुंच गया हैं, लेकिन GRAP के उपाय लागू नहीं किए गए हैं। सरकार से मांग करते हुए उन्होनें कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस और असरदार नीतिया बनाई जाएं। अब अस्थायी उपाय नहीं बल्कि स्थायी समाधान चाहिए।

इंडिया गेट पर बिगड़े हालात 

रविवार शाम को इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को घेरा। हालात बिगड़ते देख इंडिया गेट पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई, और कर्तव्य पथ को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। इंडिया गेट पर करीब 30 मिनट तक ये प्रदर्शन चला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया।

पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गेट विरोध प्रदर्शन के लिए निर्धारित जगह नहीं है। उनका कहना था कि दिल्ली में विरोध के लिए जंतर-मंतर तय है, इसलिए प्रदर्शनकारियों से वहीं जाने को कहा गया। लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कहां कितना है AQI ?

9 नवंबर यानि आज रविवार को दिल्ली- एनसीआर समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। कुछ इलाकों में तो स्थिति और भी गंभीर हो गई है। दिल्ली के वजीपुर, बवाना और विवेक विहार स्टेशनों पर भी खतरनाक आंकड़े दर्ज किए गए है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां औसत AQI 391, नोएडा में 391, ग्रेटर नोएडा में 366, गाजियाबाद में 387 और गुरुग्राम में 252 दर्ज किया गया।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर हुई बैठक 

बढ़ते प्रदूषण को देख दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के हालात पर नजर रखने वाले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की रविवार शाम को बैठक भी हुई। इसमें  IMD और IITM के मौसम और प्रदूषण संबंधी अनुमानों और ताजा आंकड़ों का अध्ययन किया गया। बैठक के बाद आयोग की ओर से एक बयान में कहा गया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में AQI बेहद खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। अभी GRAP 3 का तीसरा चरण लागू नहीं किया जाएगा। GRAP के पहले और दूसरे चरण की पाबंदियों की समीक्षा की जा रही है।

क्या है GRAP 3 ?

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से लेकर पूरे NCR में ग्रैप 3 के तहत पाबंदिया लगाई जाती है। इसमें निर्माण संबंधी गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं। जैसे ईंट भट्ठे, ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर भी पाबंदी लागू की जाती हैं। इसके अलावा पुराने डीजल वाहनों पर रोक लग सकती है।

दिल्ली सीएम ने लोगों से की ये अपील ?

वहीं दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से खास अपील की है। उन्होंने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कारपूलिंग की अपील की है। साथ ही निजी संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने यानी वर्क फॉर्म होम करने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

 

 

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x