उत्तरप्रदेश

अर्नब गोस्वामी पर हमले से पत्रकारों में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की माँग

 

  • शिवा शंकर पाण्डेय

 

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मुंबई में पत्रकार पर हुए हमले की कटु निंदा करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और पत्रकार की सुरक्षा बढ़ाने की माँग की है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने इसे बहुत ही निन्दनीय बताया और कहा कि यह घटना मर्मआहत करने वाली है ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए।

पत्रकार महासंघ के अनुशासन एवं जाँच प्रकोष्ठ के प्रभारी जगदम्बा प्रसाद शुक्ला ने इस घटना को बहुत ही दुखद और आश्चर्यजनक बताया महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ बालकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि इस तरह की घटना से पत्रकारों का मनोबल गिरेगा और राजनैतिक सुचिता भी तार-तार होगी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि पत्रकार दम्पत्ति पर हमला, कलम को कुचलने की साज़िश।

Arnab Goswami attack case : रिपब्लिक भारत के Editor ...
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े देश के जानेमाने पत्रकार अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी के कार पर हुआ हमला न केवल अभिब्यक्ति की स्वतन्त्रता पर कुठाराघात है। अपितु कलम को कुचलने की गहरी साज़िश है। पत्रकार दम्पत्ति पर हुए हमले की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कड़ी निन्दा करता है। सरकार से हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर समुचित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की माँग की है। पत्रकारों पर लगातार बढ़ रहे हमलों को लेकर पूरे पत्रकार जगत को एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश इकाई हर संघर्ष के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- कुम्भ नगरी में पत्रकारों का महाकुम्भ, पत्रकारीय गरिमा बचाने का संकल्प

उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महासचिव कुलदीप शुक्ला एवं शिवा शंकर पाण्डेय (नवाबगंज) ने इसे बहुत ही शर्मनाक और अत्यन्त निन्दनीय बताया तथा पत्रकार की सुरक्षा बढ़ाने एवं कानूनी कार्यवाही में त्वरित न्याय देने की माँग की महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव कार्यालय श्री श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि प्रेस के ऊपर इस तरह से हमला करना किसी भी तरह से जायज नहीं है कानून को अपने हाथ में लेना न्यायोचित नहीं होता।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिवा शंकर पाण्डेय उत्तर प्रदेश के मुख्य महासचिव सच्चिदानंद मिश्र, प्रयागराज मण्डल के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, महासचिव राजेंद्र सिंह और अमित ओझा सहित कई पदाधिकारियों ने इस घटना की तीखी आलोचना की उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि जब लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ को कमजोर करने की इस तरह घिनौनी साजिश रची जाएगी तो देश में लोकतांत्रिक ढाँचा चरमरा जाएगा कोई सच कहने का साहस नहीं कर पाएगा फिर सामाजिक निरंकुशता बढ़ेगी।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की विभिन्न प्रदेश और जिला इकाइयों ने भी उपरोक्त घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि महासंघ परिवार पीड़ित पत्रकार के साथ है।

लेखक सबलोग के यूपी ब्यूरोचीफ और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश महासचिव हैं|

सम्पर्क –  +918840338705, shivas_pandey@rediffmail.com

.

Show More

सबलोग

लोक चेतना का राष्ट्रीय मासिक सम्पादक- किशन कालजयी
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x