चर्चा मेंदेशराजनीतिहरियाणा

कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कह दी ये बड़ी बात

हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस पूरे हरियाणा में प्रदर्शन करेगी। आने वाले 6 दिसंबर को फतेहाबाद में वोट चोरी को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। सिरसा के फतेहाबाद जिले में वोट चोरी के विरोध में होने वाले कांग्रेस प्रदर्शनों का प्रभारी कुमारी सैलजा को बनाया गया है।

कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना 

इस बीच आज बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद के पुराना रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की और जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान सैलजा ने कहा कि देश में जहां-जहां भी चुनाव हो रहे हैं वोट चोरी करके भाजपा फिर सत्ता में आने का ताना-बाना बुना रही है। उन्होनें आगे कहा चुनाव में वोट चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है।

वोट चोरी के चलते केंद्र में हरियाणा की भाजपा सरकार मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है। वह लोगों के प्रति अपनी जवाबदेही से भाग रही है। अब वोट चोरी के विरोध में पूरे हरियाणा में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। 6 दिसंबर को फतेहाबाद में वोट चोरी के विरोध में बहुत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वर्षों से राजनीति में हूं। लेकिन पिछले कुछ सालो में हरियाणा में जिस तरह से सरकारी मशीनरी विशेष कर कर्मचारी व अधिकारी काम कर रहे है, ये हैरानी जनक है। अधिकारियों को खुली छूट देकर उन्हें बेलगाम करने के लिए पूर्णतया हरियाणा की भाजपा सरकार जिम्मेवार है। आज अधिकारी पूरी तरह से लापरवह बने हुए है।

लोगों को आगे जाकर कांग्रेस का समर्थन करना होगा- कुमारी सैलजा

यहीं वजह है कि करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पूरा होने से ही बंद हो जाते है। उन्होनें कहा कि फतेहाबाद और सिरसा जिले में अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में बड़ी अनियमिताएं की गई है, जिन्हें वह बार-बार उठा रही है और आगे भी भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध पर लगातार आवाज उठाती रहेगी। लोगों को आगे जाकर कांग्रेस का समर्थन करना होगा। जब वह अपने चुने हुए प्रतिनिधि को ताकत प्रदान करेंगे तो भ्रष्ट बेलगाम सिस्टम के विरुद्ध जोरदार ढंग से लड़ाई लड़ी जा सकेगी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि अधिकारियों ने फतेहाबाद नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से जो वायदे किए हैं उन्हें तुरंत पूरा करें। शहर की समस्याओं का समाधान करें लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने चाहिए। सांसद ने यह भी कहा सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने उनके पिता दलबीर सिंह को कई बार सांसद चुना। उनके परिवार की राजनीतिक में अच्छी खासी पहचान रही है और आज वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। इस क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का समाधान करवाने की लगातार कोशिश जारी रहेगी।

 

ग्रुप डी की महिला कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान लोक निर्माण विभाग व हॉर्टिकल्चर विभाग में ग्रुप डी के तहत 2018 में नौकरी पर लगी कुछ सरकारी कर्मचारी महिलाएं व पुरुष कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कुमारी सैलजा को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया 2018 में भाजपा सरकार ने ग्रुप डी के तहत 18000 युवाओं को नौकरी दी। लेकिन इन सभी 18000 कर्मचारियों को पिछले 07 साल में कोई पदोन्नति नहीं दी गई है। जबकि उसके बाद हुई भर्तियों में कर्मचारियों को लगातार पदोन्नत किया जा रहा है। सांसद सैलजा ने आश्वासन दिया कि उनकी बात को हरियाणा विधानसभा व लोकसभा में उठाया जाएगा।

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x