राजनीतिहरियाणा

हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस, कुमारी सैलजा ने क्या कहा ?

नई दिल्ली में हरियाणा प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, जिलाध्यक्षों व विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राहुल गांधी द्वारा उजागर किए गए हरियाणा में वोट चोरी के साक्ष्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में बड़े स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा और मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर जनता को बताएंगे कि किस प्रकार हरियाणा में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगा है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि यह आंदोलन केवल किसी राजनीतिक दल के विरुद्ध नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना की रक्षा के लिए होगा। पार्टी ने फैसला किया है कि इस अभियान की शुरुआत करनाल से की जाएगी और इसके बाद क्रमवार रूप से सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि कांग्रेस जनता के सहयोग से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस संघर्ष को अंतिम मुकाम तक पहुंचाएगी।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से जो सबूत रखे गए है उनसे साफ हो रहा है कि हरियाणा में वोट चोरी हुई, हर व्यक्ति कह रहा था कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी पर भाजपा की बन गई। प्रदेश में वोट चोरी हुई, फर्जीवाड़ा हुआ, एक पते पर सैकडों वोटर बनाए गए, ये सारे सबूत जनता के समक्ष रखे जाएंगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संदेश जन जन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हर जिला में कार्यक्रम रखे जाएंगे।

कुमारी सैलजा बोली- वोट चोरी लोकतंत्र का हनन

सैलजा ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र का हनन है। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन मतगणना के दौरान योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस प्रत्याशियों के वोटों में हेराफेरी की गई। हरियाणा में जनता का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है। चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था की तरह काम करना चाहिए, न कि किसी दबाव में है।

सांसद कुमारी सैलजा कल जींद में करेंगी दिशा की बैठक की अध्यक्षता

सांसद कुमारी सैलजा 11 नवंबर दिन को सुबह 09.00 बजे जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान अमरजीत नैन के निवास स्थान गांव जाजनवाला जिला जींद पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद सुबह 09.30 बजे से 10.30 बजे तक नरवाना के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आमजन से मुलाकात करेंगी और सुबह 11.00 बजे जींद में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x