
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए है। इस एग्जिट पोल में एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है। विभिन्न एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) को भारी जीत मिलने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि यह अनुमान है, अब 14 नवंबर को मतों की गणना के बाद ही चुनाव के वास्तविक नतीजे सामने आएंगे।
कितना हुआ मतदान ?
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी। जिसमें मतदान प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान में शाम 5 बजे तक औसतन 67.14 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि राज्य के मतदाताओं ने इस बार आज़ाद भारत के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 66.9 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो 1951 के बाद अब तक की सबसे ज्यादा मतदान दर है।
एनडीए को 133 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। अगर एग्जिट पोल के हिसाब से देखा जाए तो लगभग सभी सर्वे में एनडीए (NDA) को भारी जीत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है।
एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 133 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है। जबकि महागठबंधन के खाते में 87 से 102 सीट जा सकती हैं। वहीं जनसुराज पार्टी को 2 सीटों मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में 3 से 6 सीट जाने का अनुमान है। हालांकि बिहार चुनाव के आधिकारिक नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद ही वास्तविक नतीजे सामने आएंगे। लेकिन काउंटिंग से पहले आए इस एग्जिट पोल के परिणाम ने चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा दी है।
एग्जिट पोल आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। अधिकतर सर्वेक्षणों में भाजपा-जदयू और अन्य सहयोगी दलों के एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। इस पर विपक्ष के नेताओं ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते है।
एग्जिट पोल के नतीजों पर क्या बोली सुप्रिया श्रीनेत
एग्जिट पोल के रिजल्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एग्जिट पोल पर मैं बात नहीं करूंगी, लेकिन बिहार सिखाएगा कि जनादेश के साथ छेड़छाड़ करने वालों को जनता कैसे जवाब देती है। सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है और मतदाताओं के अधिकार के साथ समझौता हुआ है। उन्होनें भरोसा जताते हुए कहा कि महागठबंधन ही सरकार बनाएगा और असली तस्वीर 14 नवंबर को नतीजों के साथ साफ होगी।
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स को गलत बताया है। उन्होने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “बदलाव के लिए ऐतिहासिक वोटिंग करने के लिए बिहार के हर मतदाता को बधाई और नयी प्रगतिशील नौकरी देनेवाली महागठबंधन सरकार बनने के लिए अग्रिम बधाई! सत्ता पक्ष द्वारा पहले से तैयार कुछ झूठे एग्जिट पोल गुमराह कर रहे हैं।
‘जिनका दाना, उनका गाना’ के कारण जानबूझकर एग्जिट पोल से भ्रम फैलाया जा रहा है। जब चुनाव आयोग मतदान के कई दिनों तक वोटों का आँकड़ा नहीं दे पाता है तो ये चैनल कैसे एक घंटे में सब बता देते हैं। इनके झूठ के ग्राफ़िक्स कई दिनों पहले से तैयार हो जाते हैं, जहाँ से भोजन-पानी का इंतज़ाम होता है ये झूठे चैनल उसकी पंगत में जा बैठते हैं।
जिनको लगता भी है कि ये एग्जिट पोल सही हैं वो उप्र के लोकसभा के चुनाव का एग्जिट पोल देख लें जहाँ बड़े-बड़े भाजपाई सूरमाओं की हार हुई और फ़ेक एग्जिट पोलों की भी। दरअसल भाजपाई तंत्र भ्रम फैलाकर गिनती के समय दूसरों को हतोत्साहित करना चाहता है, जिससे लोग ज़्यादा ध्यान न दें और ये भाजपाई और उनके गुर्गे चुनावी गिनती में गड़बड़ी करनेवाली अपनी ‘चंडीगढ़ी चाल’ चल सकें। महागठबंधन के हर दल, हर प्रत्याशी, हर कार्यकर्ता और हर समर्थक से हमारी ये अपील है कि आप सब पूरी तरह चौकन्ने रहें और किसी भी घपले-घोटाले को होने से रोकें। जहाँ मशीनें रखी हैं वहाँ चौकसी करें और चौबीसों घंटे निगरानी रखें। महागठबंधन जीत रहा है, इसीलिए जीत का सर्टिफिकेट लिए बिना चैन की साँस न लें।
आरजेडी नेता ने कहा एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल तो कई बार कई चुनाव में गलत साबित हुए है। कल जो एग्जिट पोल आया है, इसे हम सिरे से खारिज करते है और जो इग्जैक्ट पोल है जनता का, जहां बिहार की जनता ने भविष्य और बिहार में बदलाव के लिए मतदान किया है, वह 14 नवंबर को दिखेगा। इस एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है।
तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को लेकर कही बड़ी बात
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजों ने जहां सियासी हलचल तेज कर दी है, वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इन सर्वेक्षणों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एग्जिट पोल बीजेपी समर्थित फर्जी कहानी है, जो जनता के असली मूड को नहीं दर्शाती। तेजस्वी का दावा है कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है और 14 नवंबर को मतगणना के बाद सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी।










