हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर से चौथी नगर कीर्तन यात्रा का हुआ शुभारंभ

हरियाणा के यमुनानगर जिले के सढौरा से आज चौथी पवित्र नगर कीर्तन यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के पावन अवसर पर ये यात्रा शुरू हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस यात्रा का शुभारंभ किया है।

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा ड्योढी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास करते हुए गुरु तेग बहादुर जी के तप-त्याग का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान  किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक कोटे से गुरुद्वारा ड्योढी साहिब को 31 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुओं की तप-त्याग का संदेश और गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है। श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म और देश की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया जिसे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियां इस प्रेरणादायक इतिहास से सीख ले सकें।

गुरु तेग बहादुर जी को पूरे विश्व के मानवाधिकारों के प्रथम महानायक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साढौरा की पावन भूमि से आरंभ की गई यह चौथी नगर कीर्तन यात्रा, गुरु जी के तप, त्याग, विचार और धर्म रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। सीएम ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चार पवित्र नगर कीर्तन यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो हरियाणा के सभी जिलों से गुजरेंगी। इन यात्राओं का समापन 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा, जहां सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इसके बाद 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में महा समागम का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने साध-संगत से निवेदन किया कि वे परिवार सहित कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक महा समागम का हिस्सा बनें।

मोदी सरकार ने साकार किया करतारपुर कॉरिडोर का संकल्प

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण करवाया गया। जिससे श्रद्धालुओं को पवित्र गुरुघर के दर्शन करने और अरदास का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हरियाणा सरकार भी गुरुओं और महापुरुषों की परंपरा, शिक्षा और त्याग को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

वहीं मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस को परिवर्तन का अवसर बताते हुए कहा कि आज आरंभ की गई चौथी यात्रा जैसे-जैसे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आगे बढ़ेगी, यह हर स्थान, हर नगर और हर गांव में गुरु जी के सर्वोच्च बलिदान की प्रेरणा पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारी आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान सरदार जगदीश सिंह झिंडा, ओएसडी डॉ प्रभलीन सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा , पूर्व मंत्री कृष्णपाल,  पूर्व विधायक बलवंत सिंह, बिशन लाल सैनी, बंतो कटारिया,  सुमन बहमनी, शालिनी शर्मा, रमेश कुमार ठसका, इंदरजीत सिंह ढिल्लों, कुलविंदर सिंह, इकबाल सिंह भाटिया,  सरदार गुलाब सिंह, बीबी करतार कौर सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x