खेल-खिलाड़ीदेशहरियाणा

हरियाणा महिला आयोग की ब्रांड एंबेसडर बनी शेफाली वर्मा, सीएम ने दिया डेढ करोड़ का चेक

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली महिला किक्रेटर शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा सरकार की ओर से शेफाली वर्मा को 1.50 करोड़ का कैश अवार्ड और ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट दिया गया। इसके साथ ही हरियाणा महिला आयोग ने भी शेफाली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर लिया है।

विश्व कप 2025 में शेफाली वर्मा का कमाल 

विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शेफाली वर्मा चर्चा में है। 2 नवंबर 2025 को हुए आईसीसी महिला विश्व कप मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था।

इस मैच में 21 साल की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से कमाल कर दिया। शेफाली वर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए और फिर दो विकेट लिए। इसी के साथ वह वुमेन्स वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मैच में 50 प्लस स्कोर और 2 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं।

हरियाणा सरकार ने दिया डेढ़ करोड़ का चैक 

वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज यानी बुधवार को शेफाली वर्मा अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर पर शेफाली वर्मा का स्वागत किया।

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शेफाली वर्मा को 1.50 करोड़ का कैश अवार्ड और ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट दिया। इसके साथ ही हरियाणा महिला आयोग ने भी शेफाली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। सीएम ने कहा कि शेफाली ने ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। शेफाली पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं शेफाली वर्मा ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे देश में हरियाणा खेलों का रोल मॉडल है।

कौन है शेफाली वर्मा ?

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हुआ। इस धाकड़ खिलाड़ी ने महज 15 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली भारतीय बन गई।

शेफाली वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2019 में हुआ। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद और जरूरी खिलाड़ियों में से एक बन गईं। शेफाली वर्मा के नाम T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली सबसे कम उम्र की प्लेयर होने का रिकॉर्ड है।

सिर्फ T20 ही नहीं, बल्कि टेस्ट मैच में भी शेफाली वर्मा ने 200+ रन की ऐतिहासिक पारी खेली है। इसके साथ ही शेफाली वर्मा ने ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की और देश को पहला महिला वर्ल्ड कप दिलाया था।

बाल कटवाकर लड़को के साथ खेला किक्रेट 

लेकिन वर्ल्ड कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिलों को जीतने वाली शेफाली वर्मा का सफर आसान नहीं था। कम उम्र में जब शेफाली ने किक्रेट खेलना शुरू किया तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी लगन, मेहनत और परिवार के साथ ने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है।

लोगों के ताने और बाते सुनने के बाद शेफाली वर्मा के पिता अपनी बेटी के साथ हर कदम पर खड़े रहे। कहते हैं, जब शेफाली वर्मा को किक्रेट के लिए अच्छी प्रैक्टिस नहीं मिली, तो उनके पिता ने उनके बाल कटवा दिए। इसके बाद फिर शेफाली वर्मा ने लड़कों के बीच क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। आज शेफाली वर्मा सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि भारत की उन लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं जो अपने सपने पूरा करना चाहती है।

 

 

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x