
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है। अब मंगलवार यानि कल 11 नवंबर 2025 को अंतिम चरण का मतदान होगा। इसके बाद 14 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी। सभी राजनीतिक पार्टियों ने दो चरणों के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी, अब 11 नवंबर को चुनाव के मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारो की किस्मत एवीएम में कैद हो जाएगी।
चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान कल 11 नवंबर को होना है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा के मद्देनजर भी पुलिस की ओर से पूरा इंतजाम कर लिया गया है। वोटिंग से ठीक 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। बीएसएफ और बिहार पुलिस लगातार गश्त कर रही है। साथ ही, बिहार की झारखंड और यूपी से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं मतदान वाले जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल 11 नवंबर 2025 को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। लगभग 3.7 करोड़ से अधिक मतदाता 1,302 उम्मीदवारो के लिए मतदान करेंगे।
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जो मतदाता शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।
इन 20 जिलों में होगा मतदान
बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण, सितामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बाँका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिले की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इन 20 जिलों में 45,000 से अधिक मतदान केंद्र (बूथ) बनाए हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की पुख्ता तैनाती की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
मतदान से पहले क्या बोले तेजस्वी यादव ?
वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले राजद के वरिष्ठ नेता और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए है। उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर को पूरे चार दिन बीत जाने के बाद भी यह आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया कि कितने पुरुषों और कितनी महिलाओं ने वोट डाला,
पहले तो मैन्युअल तरीके से उसी दिन आंकड़े सामने आ जाते थे, तकनीक का जमाना है फिर भी डेटा क्यों छिपाया जा रहा है? कल 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे, लेकिन 14 तक यह भी पता नहीं चलेगा कि मतदान किस अनुपात में हुआ। उन्होनें आगे कहा कि भाजपा जितना पाप करेगा, सब पर पर्दा इलेक्शन कमिश्न डालेगा।










