
बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। कई भोजपुरी सितारे भी इस बार चुनावी मैदान में है। लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो है खेसारी लाल यादव। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहें जानें वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने गानों या फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में है।
खेसारी लाल पर भड़की रानी चटर्जी
बिहार की छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त है। हाल ही में उनका एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होनें कहा कि वह जब बाहर जाते हैं तो अपनी पत्नी की सुरक्षा एक भाई की तरह करते हैं। अब खेसारी लाल के इस बयान पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भड़क गई।
खेसारी लाल यादव ने क्या कहा ?
रानी चटर्जी ने खेसारी के ‘पत्नी’ और ‘बहन’ को लेकर दिए बयान को विक्टिम कार्ड प्ले करना बताया है। रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो को शेयर किया। जिसमें खेसारी लाल यादव बिहार की सुरक्षा और रिश्तों पर बात कर रहे हैं। इस दौरान खेसारी लाल कहते हैं, “मैं अपनी पत्नी से घर में बहुत प्यार भी करता हूं, लेकिन जब बाहर जाता हूं, तो एक भाई की तरह जाता हूं कि इस बहन की सुरक्षा करनी है।”
रानी चटर्जी ने कहा- हमेशा विक्टिम कार्ड प्ले करते है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने लिखा “मतलब पति बनकर आप सुरक्षा नहीं कर सकते? क्या बकवास है, हे भगवान, ये सब क्या सुनना पड़ रहा है. खेसारी जी, मतलब कितनी बकवास, इन्हें कोई अच्छा सलाहकार दे दिया जाए, जो इनको बता सके कि इंटरव्यू में क्या बोलना चाहिए.” उन्होंने आगे लिखा, “ये हमेशा विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं।”
पवन सिंह बोले- कोई गारंटी नहीं
बता दें कि खेसारी लाल के इस बयान पर हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। इससे पहले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भी खेसारी को आड़े हाथ ले चुके हैं। उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि खेसारी लाल यादव की कोई गारंटी नहीं है, कब बीवी को बहन बना लें और कब बहन को बीवी बना लें।
वहीं रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की बात करें तो दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के काफी मशहूर स्टार है। दोनों कलाकारों ने साथ में कई फिल्में और गानें किए है। एक समय पर यह दोनों बहुत अच्छे को-स्टार हुआ करते थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आई। इसके बाद खेसारी लाल और रानी चटर्जी ने स्क्रीन पर साथ दिखना बंद कर दिया।










