
हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी
हरियाणा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। 5वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यह वृद्धि लागू होगी।
महंगाई भत्ते में कितनी हुई वृद्धि ?
हरियाणा में सैनी सरकार ने 5वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की है। सरकार ने महंगाई भत्ता(DA) को 8 प्रतिशत बढ़ाकर 466% से 474% कर दिया है। यह संशोधित डीए दर 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।
कब से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए?
इसको लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए है। मुख्य सचिव ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2025 से DA की नई दर प्रभावी होगी। ऐसे में बढ़ा हुआ डीए नवंबर 2025 के वेतन के साथ प्रदान किया जाएगा। जबकि जुलाई से अक्टूबर 2025 तक की बकाया राशि दिसंबर 2025 में दी जाएगी।
महंगाई भत्ता क्या है ?
महंगाई भत्ता एक भुगतान है जो केन्द्र और राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मुद्रास्फीति के प्रभाव को संतुलित करने के लिए देती हैं। यह वेतन का एक अतिरिक्त हिस्सा होता है, जिसे समय-समय पर महंगाई दर के आधार पर संशोधित किया जाता है। वित्तीय नियमों के अनुसार,महंगाई भत्ते बढ़ने से यदि कर्मचारियों को 50 पैसे या उससे अधिक का भुगतान किया जाना है, तो उसे पूरा एक रुपया मिलेगा। जबकि, भुगतान 50 पैसे से कम हो रहा तो उसे अनदेखा किया जा सकता है।
7वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों के डीए में भी की थी बढ़ोतरी
बता दें कि दिवाली से पहले हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने 7वें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सरकार ने राज्य के 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 फीसदी की वृद्धि की थी, जिसके बाद डीए 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया। नई दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हैं। बढ़े हुए डीए का भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर महीने में दिया गया। इससे पहले अप्रैल 2025 में 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था।










