चुनावदेशबिहारराजनीति

बिहार में किसकी बनेगी सरकार ? 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग आज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदाता आज शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते है।

दूसरे फेज में बिहार के गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में वोटिंग जारी है। 45 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न करवाने के लिए बूथों पर पुलिस की टीमे मौजूद है। चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं।

3.70 करोड़ मतदाता, 1302 उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई बड़े नेता आमने- सामने है। भोजपुरी कलाकारों से लेकर मंत्रियों और निर्दलीय उम्मीदवारो में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आज 11 नवंबर को 3.7 करोड़ मतदाता 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं।

इस दूसरे चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 2.28 करोड़ मतदाता 30 से 60 साल की आयु के बीच हैं, जबकि 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 7.69 लाख है।

पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान

बता दें कि पहले चरण के लिए वोटिंग बीते 6 नवंबर को हुई थी। इसमें महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। कुल मतदान प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 जबकि पुरुषों का 61.56 फीसद रहा। मीनापुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री ने की वोट डालने की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा, लोकतंत्र में मतदान केवर हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है- सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

 

किसकी बनेगी सरकार ?

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार NDA और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। दूसरे चरण की वोटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई बड़े मंत्री मैदान में है। जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।

वहीं नबीनगर से बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद का भी फैसला आज जनता करेगी। अब 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही पता लगेगा की NDA और महागठबंधन के कितने उम्मीदवारों के सिर जीत का ताज सजता है और किसे हार का सामना करना पड़ेगा।

 

Show More

SABLOG

सबलोग : सच के साथ, सब के साथ * ISSN: 2277-5897
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Articles

Back to top button
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x