
देश को मिली चार नई ‘वंदे भारत’ की सौगात, इन शहरों में दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। यह चारों ट्रेनें देश के अलग-अलग कोनों को आपस में जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगी और यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
देखें पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2025 को वाराणसी दौरे के दौरान इन चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह चार ट्रेनें देश के अलग -अलग शहरों से चलेगी।
पहली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से खजुराहो, दूसरी लखनऊ से सहारनपुर, तीसरी फिरोजपुर से दिल्ली और चौथी ट्रेन बेंगलुरु से एर्नाकुलम के बीच चलेंगी।
ऐसे में वंदे भारत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। क्योकि इन ट्रेनों से यात्रा का समय कम हो जाएगा और कम समय में यात्री एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंच पाएंगे।
कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी ?
- वाराणसी- खजुराहो वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन उत्तरप्रदेश के वाराणसी से मध्यप्रदेश के खजुराहो के बीच चलेगी। इससे वाराणसी और खजुराहो के बीच की दूरी लगभग 2 घंटे 40 मिनट कम हो जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज और चित्रकूट होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इस तेज रफ्तार ट्रेन में सफर कर यात्री कम समय में अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे।
2. लखनऊ- सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन
ये वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेगी। इससे यात्री 7 घंटे 45 मिनट में लखनऊ से सहारपुर का सफर तय करेंगे। ऐसे में लगभग 1 घंटे की बचत होगी। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और बिजनौर होते हुए सहारनपुर पहुंचेगी। आने वाले समय में इस उत्तराखंड के भी कुछ शहरों से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
3. दिल्ली- फिरोजपुर वंदे भारत ट्रेन
राजधानी दिल्ली से पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है। दिल्ली से पंजाब के फिरोजपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में यात्री इस ट्रेन से महज 6 घंटे 40 मिनट में इन दोनों शहरों का सफर तय कर सकेंगे। यह ट्रेन राजधानी दिल्ली से पंजाब के फिरोजपुर, पटियाला और बठिंडा जैसे कई बड़े शहरों से होकर गुजरेगी। इससे न सिर्फ पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि पंजाब और दिल्ली के बीच दूरी भी कम हो जाएगी।
4. बेंगलुरु- एर्नाकुलम वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम के बीच दौड़ेगी। इससे इन दो बड़े शहरों के बीच के दूरी लगभग 2 घंटे तक कम हो जाएगी। वंदे भारत ट्रेन से बेंगलुरु और एर्नाकुलम के बीच की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में तय की जा सकेगी। दक्षिण भारत के तीन बड़े राज्यों को इसका फायदा मिलेगा। वंदे भारत ट्रेन केरल, तमिलनाडू और कर्नाटक से होकर गुजरेगी। ऐसे में यह ट्रेन कई शहरों से होकर बेंगलुरु और एर्नाकुलम का सफर तय करेगी।
प्रधानमंत्री ने दी चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को चार वंदे भारत की सौगात दी। पीएम मोदी ने वाराणसी रेलवे स्टेशन से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें, भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं।
वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। जिस पर हर भारतीय को गर्व है। आज जिस तरह से भारत ने विकसित भारत के लिए अपने साधनों को श्रेष्ठ बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें एक मील का पत्थर बनने जा रही हैं।










