
हरियाणा के 15.82 लाख किसानों को मिला पीएम किसान योजना का लाभ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने डीबीटी के जरिए देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपये भेजे जाते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भी जारी की। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।
हरियाणा के लाखों किसानों को मिला योजना का लाभ
इस दौरान सीएम सैनी ने हरियाणा के किसानों को मिली राशि का विवरण दिया। उन्होनें बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 19 नवंबर को प्रदेश के लगभग 15 लाख 82 हजार किसानों के खातों में 316.38 करोड़ रुपये भेजे गए है। सीएम नायब सैनी ने बताया कि अकेले पलवल जिले में 74,299 किसानों को 14 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि भेजी गई है। वहीं पीएम-किसान योजना के तहत अब तक हरियाणा के किसानों को कुल 7,233 करोड़ 74 लाख रुपये मिल चुके हैं। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने किसानों को मजबूत और सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य किया है।
इन 4 राज्यों के किसानों को पहले ही जारी कर दी गई थी 21वीं किस्त
बीते 19 नवंबर को देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में 21वीं किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। लेकिन देश के 4 राज्यों में 21वीं किस्त पहले ही जारी हो गई थी। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू- कश्मीर के किसानों को इससे पहले 2000–2000 रुपए की किस्त भेजी गई है। क्योंकि यह राज्य बाढ़ प्रभावित थे। ऐसे में किसानों को समय पर आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त इन राज्यों को अग्रिम रूप से जारी कर दी थी।
क्या है पीएम किसान योजना ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली सरकारी योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता देती है। जो किसान इस योजना के पात्र है, उनके खाते में हर चार महीने में 2000 रुपये भेजे जाते है। सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाती है। अब तक पीएम किसान योजना की 21 किस्त जारी हो चुकी है। इससे पहले किसानों को 20वीं किस्त अगस्त के महीने में मिली थी।
पीएम किसान योजना के लाभार्थी ऐसे चेक करें स्टेट्स
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है और आपको जानना है कि आपके खाते में 21वीं किस्त की राशि आई या नहीं ? तो इस तरीके से आप स्टेट्स चेक कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Know Your Status” या “लाभार्थी स्थिति” पर क्लिक करें।
और फिर अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या PM-Kisan ID डालें।
इसके बाद नीचे कैप्चा कोड भरके “Get Data” या “स्टेटस देखें” दबाएं।
इसके बाद आपको ये दिख जाएगा कि कितनी किश्त आई है और योजना के पैसे कब ट्रांसफर हुए हैं।










